गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने श्रीरामपुर घाट पर पौधरोपण कर की सफाई

बलिया। गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने श्रीरामपुर स्थित महादेव घाट पर सफाई कर 2019 वर्ष सफाई अभियान की शुरूआत की. सर्वप्रथम सदस्यों द्वारा घाट पर पहुंच कर घाट स्थित दो स्थानों पर पौधरोपण किया गया, उसके बाद सफाई अभियान पर लग गए.

समिति के अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने बताया कि समिति द्वारा 2014 में इसकी शुरुवात की गई. जो प्रत्येक रविवार को माँ गंगा तट पर दर्जनों सदस्यों द्वारा सफाई अभियान चलाया जाता है. सिंह ने कहा कि हमारे समिति का उद्देश्य है कि इस कार्य को अधिक से अधिक स्थानों व लोगो के बीच मे जागरूकता के तहत फैलाया जाए व लोगो से निवेदन कर माँ गंगा के जल में साबुन, शेम्पू, फूल, पत्ती इत्यादि सामग्रियों का उपयोग न करे, जिससे घाट के साथ साथ माँ गंगा के जल की निर्मलता भी बरकरार रहे.
इस अभियान में आनंद सिंह, कन्हैया अग्रवाल, आर्यन गुप्ता, राहुल माँझील, राजप्रकाश, अश्वनी पांडेय, अनूप गुप्ता, अमन कुमार, नीरज श्रीवास्तव, शिपु कुमार, गौरव श्रीवास्तव, दीपक शाह, अमन सिंह, रितेश कुमार, सुनिल कुमार आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’