बच्छलपुर रामपुर गंगा पीपा पुल फिर क्षतिग्रस्त

गाजीपुर से विकास राय 

प्रकृति के आगे मानव की सभी व्यवस्था फेल हो जाती है. ऐसा ही नजारा गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के बच्छलपुर रामपुर गंगा पीपा पुल के पास देखने को मिल रहा है. गंगा के कटान से आये दिन रामपुर सिरे पर बने पूल का उत्तरी सिरा बार बार क्षतिग्रस्त हो जा रहा है. रविवार को भी पीपा पुल का पायल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे इस पीपा पुल से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

शादी विवाह के सीजन में बहुत लोगों को काफी परेशानी उठाने के बाद गाजीपुर पुल से यात्रा करनी पड़ी. अगर विधान सभा चुनाव के दौरान पीपा पुल बाधित हुआ तो लोगों को आवागमन में बडी कठिनाई पैदा हो जायेगी. पीपा पुल के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और चुनाव में आचार संहिता का पालन कराने व चुनावी तैयारी में लगे अधिकारी और कर्मचारी होंगे. कारण मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र के रेवतीपुर समेत अनेक गांव गंगा उस पार है.

प्राकृतिक कारण से गंगा की धारा दो भाग में बट जाने के कारण पीपा पुल का निर्माण दो भाग में किया गया है. गंगा की मुख्य धारा रामपुर सिरे की ओर बहने से उस सिरे पर बनाये गये पुल की उत्तरी सिरे की दिवार पानी से टकराकर टूट जा रही है. जिसके कारण पुल का पायल बार बार क्षतिग्रस्त हो जा रहा है. गंगा पार जाने वाले लोगों को मजबूरी में गाजीपुर घाट हमीद सेतु से आवागमन करना पड रहा है. पीपा पुल की देखरेख कर रहे कर्मी अशोक राय ने कहा की मंगलवार तक मरम्मत करा कर पुल को चालू कराने का प्रयास किया जायेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’