गांधी जयन्ती पर स्वच्छता का संकल्प, साल में 100 घंटे देंगें समय

​स्वास्थ्य मैराथन में विधायक ने लगाई दौड़ 

महाराज बाबा की मठिया पर भी चला अभियान

स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी कर दिया स्वच्छता का संदेश 

बैरिया (बलिया)। गांधी जयंती के अवसर पर बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने बैरिया शहीद स्मारक पर सैकड़ो लोगों को स्वच्छता का शपथ दिलाया. शपथ में कहा गया हैं कि सप्ताह में कम से कम दो घंटे तथा साल में 100 घंटे का समय साफ-सफाई पर दिया जाएगा. विधायक ने इस मौके पर कहा कि साफ-सफाई हमारे दिनचर्या में शामिल होना चाहिये. सफाई का सीधा सम्बन्ध हमारे स्वास्थ्य से है. सभी लोग अपने आस-पास साफ सफाई रखने कि जिम्मेदारी का अगर  निर्वहन करें, तो देश साफ रहेगा.

इससे पहले बैरिया विधायक ने बैरिया बाजार से शहीद स्मारक तक स्वस्थता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वे खुद भी इस दौड़ में शामिल हुए. इस मौके पर जयप्रकाश साहू, अमिताभ उपाध्याय, विजय बहादुर सिंह, रामाधार पांडे, मन्टन  वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, हरि कंचन सिंह, तेजनारायण मिश्र, प्रेम मिश्र, मिथिलेश सिंह, विजय यादव, गुड्डू सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए.

उधर गांधी जयन्ती के अवसर पर चक गिरधर ग्राम पंचायत के तिवारी के मिल्की गांव के दर्जनों युवाओं ने संत सतीश दास व ग्राम प्रधान वाल्केश्वरी देवी के नेतृत्व में स्वामी जी महाराज बाबा की मठिया परिसर व उसके आसपास साफ सफाई किया इस मौके पर युवाओं ने संकल्प लिया कि वे अपने गांव स्वच्छ रखेंगे. इस मौके पर सन्तोष तिवारी, सुनील वर्मा, भूपेंद्र  तिवारी, पन्नालाल, विजय कुमार, पवन तिवारी, पंकज तिवरी, छोटक पांडे, मणि तिवरी, मु0 आजाद आदि शामिल थे. 

उधर रानीगंज बाजार में यूनिक कान्वेंट स्कूूल के बच्चों ने साफ सफाई के लिये जागरूकता रैली निकाली. वे अपने हाथो में साफ-सफाई रखने का संदेश लिखी दफ्ती भी लिये थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’