

सिकन्दरपुर (बलिया)।आजमगढ़ में आयोजित मंडलीय एथलेटिक्स रैली में गांधी इंटर कॉलेज के आधा दर्जन छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. विद्यालय के छात्र मनीष कुमार ने जहां 1500 मीटर व 800 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं विशाल कुमार ने 3000 मीटर 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय, कुमारी प्रतिमा यादव ने ऊंची कूद में प्रथम 100 मीटर दौड़ में तृतीय वर्ष में द्वितीय तथा कुमारी रूप सिंह रिले रेस में तृतीय स्थान पाया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय बहादुर सिंह छात्र छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही उन्हें सम्मानित करने की घोषणा भी की है.
