स्व अवधेश सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गाजीपुर ने जीता

गाजीपुर के राशिद मैन आफ द मैच, इन्दारा के सद्दाम मैन आफ द सिरीज़ घोषित

सुखपुरा(बलिया)। संत यतिनाथ स्पोर्ट्स स्टेडियम सुखपुरा में स्व अवधेश सिंह मेमोरियल अन्तरजनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच इन्दारा व गाजीपुर के बीच बुधवार को खेला गया. जिसमें गाजीपुर ने इन्दारा को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया. मुख्य अतिथि उर्मिला सिंह ने विजेता व उपविजेता को ट्राफी प्रदान किया.

इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन ग्राम प्रधान सुखपुरा उर्मिला सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच के दूसरे हाफ मे टाउन क्लब गाजीपुर के राशीद ने इन्दारा पर गोल दाग अपनी टीम को बढ़त दिला दिया. उसके बाद लगातार एक दूसरे पर आक्रमण के बाद भी इन्दारा के खिलाड़ी गोल नही उतार पाए. गाजीपुर के राशिद को मैन आफ द मैच, इन्दारा के सद्दाम को मैन आफ द सिरीज़ का पुरस्कार आयोजक आनंद सिंह पिंटू ने दिया.

अपायल के बुजुर्ग बच्चा लाल कन्नौजिया को बेस्ट दर्शक का पुरस्कार दिया गया. कमेटी के तरफ से आयोजक आनंद सिंह को इक्यावन किलो का माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कमेन्ट्री कमलेश मिश्र ने किया. इस मौके पर सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनिल सिंह, भाजपा नेता सच्चिदानंद सिंह, जितेन्द्र सिंह, बसन्त सिंह, भूपन सिंह, टोनी सिंह, राहुल, संजय दुबे,अजय पाण्डेय, परमेन्द्र शुक्ला, विनोद,मनू , मसरुर आलम, राजनरायण सिंह, गुड्डू अहमद,चुन्ना ,बड़े लाल,छोटे लाल,समरेंद्र सिंह, अजय सिंह, उमेश, संदेश,हरेराम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’