

बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन पार्टी के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बलिया नगर के विधायक नारद राय का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया.
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नारद राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के त्याग एवं बलिदान के बदौलत ही मैं इस राजनीतिक मुकाम पर पहुंचा हूं, जिसके हम सदैव ऋणी रहेंगे. जुलूस कपिलेश्वरी भवानी से चंद्रशेखर नगर, बालेश्वर मंदिर, नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया और जनता से आशीर्वाद लिया. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं संग नारद राय नगर के महर्षि भृगु मंदिर, दुर्गा मंदिर, बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर में मत्था टेक कर पूजन-अर्चन किए. स्वागत करने वालों में रसड़ा बसपा के वरिष्ठ नेता उमांशकर सिंह, दुबहड़ के ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय, इंदल राम सहित बसपा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे.
