

रसड़ा (बलिया)| जनपद गाजीपुर के थाना बरेसर के फत्तेसराय निवासी एक युवक ने गुरूवार की दोपहर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां युवक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. फत्तेसराय निवासी नगेन्द्र (18) पुत्र घूरा ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जब युवक की हालत गम्भीर होने लगी तो परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.
