पीएम, सीएम, फिल्मी अभिनेताओं, जानवरों व प्रकृति की आवाज का करते हू ब हू नकल
बिल्थरारोड(बलिया)। नगर के वार्ड नं0 3 निवासी नीलेश दीपू देश के जाने माने राजनेताओं, फ़िल्मी हस्तियों, गाड़ियों, जानवरो की मिमिक्री कर आज हर दिलो पर अपनी पहचान बनाते हुए हर उम्र के लोगो के चहेते बन गये है, और काफी लोकप्रियता हासिल कर रहे है.
http://https://youtu.be/mbq65Sv8qu8
ज्ञात हो कि नगर के वार्ड नं 3 निवासी नीलेश दीपू लगभग आठ वर्ष की आयु से ही प्राथमिक शिक्षा के दौरान टेलीविजन में राजनेताओं के भाषण, जानवरों की आवाज को सुनकर बोलने की ललक थी. स्कूल के दिनों में सहपाठी छात्र भी नीलेश से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आदि की आवाज में भाषण दिलवाते थे, और सुनकर खूब हंसते थे. धीरे-धीरे नीलेश दीपू आवाज की कापी करने में महारत हासिल कर लिया.
आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गाँधी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और के राजनेताओं, फ़िल्मी हस्तियों में शाहरुख खान, अक्षयकुमार, अमिताभबच्चन, आमिर खान, नानापाटेकर , रविकिशन सहित लगभग सौ से अधिक लोगो मिमिक्री बना चुके है. इसके अलावा जानवरों बिल्ली, शेर, कुत्ता, आदि मौत के कुआँ में चलती हुई बाइक की आवाज की हुबाहुब नकल करने में महारत हासिल कर आज हर दिलो के चहेते बन गये है.
आज विभिन्न कान्वेंट स्कूलों , महाविद्यालयो व नगर के अन्य कार्यक्रमो में भी नीलेश दीपू को कार्यक्रम देने के लिए विशेष रूप से बुलाया जाता है. आवाज की बादशाहियत हासिल करने वाले नीलेश दीपू का नाम बच्चों से लेकर हर युवा एवं लोगो की जुबां पर छाया हुआ है. नीलेश दीपू की मिमिक्री यूट्यूब, फेसबुक आदि पर भी उपलब्ध है.