निःशुल्क सुगर व ब्लड प्रेशर जांच हर महीने 9 तारीख को

बैरिया (बलिया)। मां त्रिपुरसुन्दरी सेवा समिति रानीगंज बजार के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क सुगर व ब्लड प्रेसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने फीता काट कर किया.

इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी जी कहा करते थे कि दीन दुखियों और रोगियो की सेवा से बढ कर कोई धर्म नहीं है. डॉ. साहब बराबर चिकित्सा शिविर लगा कर रोगियों की सेवा में अपने टीम के साथ लगे रहते हैं. साथ ही बालिकाओं व महिलाओं के लिये नि:शुल्क अंग्रेजी स्पोकेन, सिलाई, कढाई, पेन्टिंग, मेहदी, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण की कक्षाएं चलवाते हैं. यह प्रशंसनीय व अनुकरणीय है. जन सेवा के इस कार्य में हमारी जहां भी जरूरत पड़े इनके एक आवाज पर मैं उपस्थित रहूँगा. लोगो से इस तरह के अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए मां त्रिपुरसुन्दरी सेवा समिति के सभी सदस्यों का उत्साह वर्धन किए.

इस अवसर पर शिविर के आयोजक डॉ. चन्द्रशेखर गुप्ता ने संस्था द्वारा समय समय पर किए जाने वाले सेवा कार्यों को विस्तार से बताया. घोषणा की कि प्रत्येक माह के नौ तारीख को यहीं पर शिविर लगाकर नि:शुल्क सुगर व ब्लडप्रेशर जाच कर परामर्श दिया जाएगा. शिविर में करीब 500 रोगियों के सुगर व ब्लड प्रेशर जांच कर परामर्श दिया गया. उक्त मौके पर ग्लेनमार्क के हिमांषु, नरायण सिंह, संजीत सिंह, मिथिलेश केसरी, बिट्टू मिश्र, शुभम, राहुल, सन्दीप, संजीव, डॉ. आरके तिवारी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’