शिविर में जिले के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवा
गरीबों में वितरित किया गया कम्बल, साड़ी व शाल
110 मेधावी छात्रों को दिया गये पाठ्य सामग्री
बैरिया(बलिया)। स्वर्गीय बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह स्मृति सेवा संस्थान रामनगर के तत्वाधान में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मुरारपट्टी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा 1065 रोगियों निःशुल्क जांच किया गया व दवा दी गई. स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन उपजिलाधिकारी बैरिया लालबाबू दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया.
जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, दंत रोग, बाल रोग विशेषज्ञ सहित दो दर्जन चिकित्सक निर्धारित स्थान पर बैठ रोगियों का उपचार किए. रोगियों की बेशुमार भीड़ रही. जांच वाले रोगियों के आँख जांच, खून जांच आदि को जांच करा निःशुल्क दवा वितरण की गई शिविर में 1065 रोगियों का इलाज किया गया.
इसी अवसर पर साठ गरीबो को कम्बल, बीस गरीब महिलाओ को साल, साड़ी व पैंतीस गरीब बच्चों में स्वेटर बाटा गया. वहीं आसपास के विद्यालयों के 110 मेधावी छात्रों को पुस्तक, कापी, बस्ता आदि देकर सम्मानित किया गया.
स्वास्थ्य शिविर में जनपद के सभी आगंतुक डॉक्टरों को भी संस्थान की तरफ से अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र देकर सम्मनित किया गया. इस अवसर पर कृष्णा नंद सिंह, पप्पू सिंह, श्रीमती उमा सिंह, पुरुषोत्तम तिवारी, यतेन्द्र मिश्र आदि लोगो की सराहनीय भूमिका रही. अंत मे कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर मुन्ना सिंह ने सभी डॉक्टरों सहित क्षेत्रीय लोगो को कार्यक्रम में भाग लेने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया. संचालन राधेश्याम पाण्डेय ने की.
http://https://youtu.be/_AXuhQH3AJg
इन चिकित्सकों ने किया उपचार
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर विनोद सिंह एमएस, डॉक्टर विनीता सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अनिल सोनी एमडी चर्मरोग, डॉक्टर एके स्वर्णकार, डॉक्टर अश्वनी कुमार सिंह, डॉक्टर रोहित गिरी, डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, डॉक्टर विद्या प्रकाश, डॉक्टर राशिद इमामुद्दीन, डॉक्टर एसएच जैदी, डाक्टर एमके शर्मा, डॉक्टर बी उस्मान साह, डॉक्टर रामाशंकर सिंह, डॉक्टर रामदेव प्रसाद केशरी, डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव, डॉक्टर सुरेश यादव, डॉक्टर विनोद प्रजापति आदि डाक्टरो ने अपनी सहभागिता दी. शिविर मे उपचार परामर्श के लिए काफी भीड़ उमड़ी.