![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर, बलिया. मनियर मार्ग के जलालीपुर में स्थित लाइफ केयर अस्पताल पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डॉक्टर एलबी कुशवाहा ने एक सादे समारोह के दौरान फीता काटकर किया.
इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने 100 से भी अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच किया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की. जांच करने वालों में डॉ एलबी कुशवाहा, डा. सैयद शुएबुल इस्लाम, महिला चिकित्सक डॉक्टर कुसुम राय, डा. विजय यादव आदि रहे.
इस दौरान डा. सैयद शुएबुल इस्लाम ने बताया कि चिकित्सा शिविर में कोई भी बाहर से डाक्टर नहीं मंगाए गए हैं. कारण कि यही के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को जांच करके दवाइयां दी गई. करण कि यह डॉक्टर सदैव यहां उपस्थित रहेंगे. यदि बाहर के डॉक्टर आते हैं तो वे यहां उपस्थित नहीं रह पाते हैं.
इस दौरान अशरफ खान, अंशु यादव, लालसा देवी, रवि कुमार, दुर्गेश आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)