पशु आरोग्य शिविर में सैकड़ों पशुओं का नि:शुल्क उपचार

दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय विकास खंड अन्तर्गत जनाड़ी गांव में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद नोडल अधिकारी डॅा आईए सिद्दीकी एवं पशु सेवा केंद्र दुबहड़ के पशु चिकित्साधिकारी डॅा एके पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि 160 गाय, भैंस, भेड़, बकरी आदि पशुओं को एक्सपर्ट टीम के आठ चिकित्सकों द्वारा टीकाकरण, बन्ध्याकरण, कृत्रिम गर्भाधान, कृमिनाशक एवं पौष्टिक दवा का वितरण एवं इलाज आदि किया गया. सरकार के निर्देशानुसार किसान पशुपालकों को पशुधन से आर्थिक आय की वृद्धि करने, पशुओं में होने वाली विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों जैसे एफएमडी, खुरपका एवं मुहंपका, हेमरहैजिक सेप्टिसीमिया, गलघोंटू का घुरका, राइन्डरपेस्ट, पोंकनी का माता, ब्लैक क्वार्टर, लंगड़ा बुखार आदि के बारे में विस्तृत मौखिक एवं लिफलेट का वितरण कर जानकारी प्रदान किया गया. क्षेत्र के पशुपालक किसान एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने पशु आरोग्य शिविर में बढ़चढ़कर भाग लिया व उत्साहित नजर आए. अड़रा, बिसेनीडेरा निवासी पशुपालक किसान सुनील सिंह ने कहा कि यदि पशु सेवा केन्द्रों द्वारा इसी प्रकार का शिविर बराबर लगता रहे तो पशुधन संबंधित सारी सुविधाएं नजदीक में ही मिल जाने से किसानों को बहुत सहूलियत होगी. इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॅा जीसी द्विवेदी, डॅा संजय श्रीवास्तव, डॅा अरुण तिवारी, डॅा भरत सिंह, डॅा मन्तराज यादव, डॅा सुरेश चन्द्र, डॅा एनपी सिंह, डॅा सीके सिंह, डॅा ओपी प्रजापति, रासबिहारी, फार्मासिस्ट ओझा जी, गुड्डु, गौरी शंकर, प्रधान मंडल संघ के अध्यक्ष विमल पाठक, जनाड़ी प्रधान घनश्याम पांडेय, दुबहड़ प्रधान बिट्टु मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रप्रकाश पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, अशोक पांडेय आदि उपस्थित रहे. अंत में दुबहड़ के पशु चिकित्सा अधिकारी डॅा एके पांडेय ने कार्यक्रम की सफलता पर सबका आभार प्रकट किया

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’