सिकंदरपुर (बलिया)। मुंडन संस्कार के लिए परिवार संग बलिया गंगा किनारे गई चार वर्षीय बालिका बुधवार को लापता हो गई.
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सीसोटार निवासी संजय वर्मा के परिवार के लोग मुंडन संस्कार के लिए बुधवार की सुबह बलिया गंगा किनारे गए थे. मुंडन संस्कार के समापन के बाद सभी लोग शाम को घर लौट आए तो संजय वर्मा की चार वर्षीय पुत्री सान्हवी उनके साथ नहीं दिखी. इसके बाद परिवार वालों ने उसे खोजना शुरू किया. बाद में उन्हें जब शक हुआ तो परिवार वालों से पूछा, जिससे पता चला की वह उनके साथ बस से घर लौटी ही नहीं. जाहिर है इस सूचना से परिजनों को होश उड़ गए. वे चिंतित हो उठे. तत्काल वे बलिया के लिए रवाना हो गए. गंगा किनारे सान्हवी को ढूंढने का पूरा प्रयास किए. थक हार कर बलिया कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दिए.