सड़क हादसे में मजदूर समेत चार की हालत गंभीर

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रसड़ा सीएचसी से सदर के लिए रेफर कर दिया गया. उधर, मनियर मार्ग पर नई बस्ती चट्टी के समीप बाइक के धक्के से मजदूर घायल हो गया.

शनिवार को सवेरे लगभग 10 बजे नगरा मार्ग के छितौनी गांव के पास दो बाइक आपस में टकरा गईं, जिनमें से एक बाइक सवार कन्हैया (24) निवासी खरूआंव घायल हो गया. इसी क्रम में रसड़ा-मऊ मार्ग के नरायनपुर गांव के समीप अपराह्न तीन बजे चलती ट्रक में पीछे से आ रहे बाइक सवार जा घुसे. इसमें सवार हरखू (60) व पवन कुमार (30) निवासी हलधरपुर (मऊ) घायल हो गए. सभी घायलों को रसड़ा सीएचसी से चिंताजनक हाल में रेफर कर दिया गया.

उधर, मनियर मार्ग पर नई बस्ती चट्टी के समीप बाइक के धक्के से मजदूर दशरथ राजभर (45) गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वाले इलाज हेतु बलिया ले गए. बिजलीपुर गांव निवासी दशरथ चट्टी से कुछ फासला पर संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य में मिट्टी ढो रहा था. तेज धूप व थकान के चलते वह सड़क पर किनारे बैठ कर आराम कर रहा था. इसी दौरान सिकंदरपुर से मनियर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वाले इलाज हेतु दशरथ को तत्काल सिकंदरपुर सीएचसी पहुंचाएं. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’