सुखपुरा(बलिया)। थानाक्षेत्र के बसन्तपुर मोड़ से बुद्धवार को चार महिलाओं को चैन चुराते पर रंगेहाथ पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. गुरुवार को सभी महिलाओं को जेल भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक रसड़ा थाना के डेहरी निवासी विमला सिंह पत्नी श्याम बिहारी सिंह टेम्पो से अपने भाई बजरंगबली सिंह के साथ अपने मायके बसन्तपुर जा रही थी. उस टेम्पो में चार महिलाएं अपने बच्चों के साथ बैठी हुई थी.बसन्तपुर मोड़ पर उसमे बैठी एक महीला कौशल्या देवी उल्टी करने का बहाना करते हुए विमला सिंह के शरीर पर ही गिरने लगी. इसी बीच मौके का फायदा उठा कर सुनिता ने उनके गले का चैन खीच लिया. विमला को इसकी भनक लग गई. वह वहीं टेम्पो रुकवा कर शोर मचाने लगी.सुनीता के पास से लोगों ने चैन बरामद कर लिया.इसकी सूचना हनुमानगंज चौकी को दिया गया.चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ सुखपुरा थाने ले आए. चौकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं का नाम सुनीता पत्नी विशाल निवासी वंशीबजार थाना सिकंदरपुर, कौशल्या पत्नी विक्रम निवासी गोला बजार थाना गोला,जनपद गोरखपुर, सीमा पत्नी गुड्डू निवासी रतनपुरा थाना सिकंदरपुर व संगीता पत्नी पप्पू निवासी रतनपुरा थाना सिकंदरपुर है. बताया कि ये महिला भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर इस तरीका से चोरी करती है. यह अपना पता भी सही नही बता रही है. हमेशा अलग अलग पता इनके द्वारा बताया जा रहा है.