रेवती सब्जी मंडी में आग से चार दुकानदार तबाह

रेवती (बलिया)। नगर के सब्जी मंडी  में सोमवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में चार सब्जी दुकानदारों की झोपड़ियों में रखी नगदी सहित हजारों रुपये की सब्जियां व अन्य सामान जल कर नष्ट हो गया. सोमवार की देर शाम दुकानदार अपनी  दुकानें बंद कर अपने घर चले गए थे.

रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में लक्ष्मण तुरहा की झोपड़ी सहित 5,000 नगदी व सब्जियां, राम जी वर्मा की झोपड़ी सहित 5,500  नगदी व सब्जियां, जिऊत तुरहा की झोपड़ी सहित सब्जियां व गौतम तुरहा की झोपड़ी सहित सब्जियां व अन्य सामान जल कर खाक हो गया. हालांकि आग लगने के पश्चात आस-पास के लोग उस पर नियंत्रण करने का प्रयास किए, किन्तु फूस की झोपड़ी के चलते आग फैल गई  तथा चारों दुकानों सहित हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “रेवती सब्जी मंडी में आग से चार दुकानदार तबाह”

  1. रेवती मे आगलगी की ये छठी या सातवीं घटना है अौर सभी घटनाएँ मध्यरात्रि के समय होती हैं। विगत 3 महिने मे सारी घटनाएँ घटित हुई हैं।
    जिससे झोपड़ियों मे रहने वाले गरीब लोगो मे भय का माहौल हैं।
    प्रशासन का ढुलमुल रवैया शरारती तत्वों के मनोबल को अौर बढ़ाने का काम कर रहा हैं।

Comments are closed.