बलिया। प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले के साथ चल रहे उनके सुरक्षा दस्ते का एक वाहन शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. इसमें एक बाइक सवार के अतिरिक्त ड्राइवर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
Four policemen injured after their van deployed in the security of UP Minister OP Rajbhar overturned & fell into a gorge while trying to save a bike-borne person on Ballia-Gorakhpur road in Ballia. Bike-borne also injured
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 24, 2018
कैबिनेट मंत्री राजभर ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार दोपहर वह अपने काफिले के साथ बलिया से कार्यक्रम करके बिल्थरा रोड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. तभी बलिया- गोरखपुर मार्ग पर उभांव थाना क्षेत्र के उभांव मोड़ के समीप एक वाहन को ओवरटेक करते समय एक चार पहिया वाहन की एक बाइक से टक्कर हो गई. उसी समय उनका काफिला वहां पहुंचा.
उनके सुरक्षा दस्ते के एक वाहन के चालक ने दुर्घटना को देख इमर्जेंसी ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद सुरक्षा दस्ते का वाहन पलट गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार मनोज राजभर के साथ ही सुरक्षा दस्ता के आलोक विश्वकर्मा, रमाशंकर पांडे, गोविंद यादव और अन्नू यादव घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिल्थरा रोड में उपचार के लिए मंत्री ने स्वयं भर्ती कराया.