दो सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित चार घायल, तीन बलिया व एक वाराणसी रेफर

रेवती(बलिया)। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए.

नगर क्षेत्र के रेवती-बैरिया मार्ग पर मनःस्थली एजुकेशन सेंटर के सामने अपने गांव गोसाईंपुर (सिकंदरपुर) से अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवा दंपत्ति सुजीत सिंह 32 वर्ष एवं उनकी पत्नी कीर्ति सिंह बैरिया की तरफ से आ रही ट्रक से बचने के प्रयास में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गए. जिसकी वजह से वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से पीएचसी रेवती पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

उधर रेवती-बैरिया मार्ग पर ही करीब 11.30 बजे अचलगढ ढाला के समीप बैरिया की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आने से अपने गांव दलछपरा से अचलगढ़ जा रहे बाइक सवार ओमप्रकाश तिवारी 60 वर्ष तथा कामता तिवारी 58 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने टेंपो से घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों ने ओमप्रकाश तिवारी को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’