

प्रधान रूबी सिंह ने दी तात्कालिक सहायता, हड़ताल के चलते नहीं पहुंचा कोई राजस्वकर्मी
बैरिया(बलिया)। जयप्रकाश नगर के भगवान टोला में रविवार को सुबह चूल्हे कि चिंगारी से लगी आग में चार परिवारों के रिहायशी मड़हे, उसमे रखे घरेलू सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
http://https://youtu.be/gVFNlkarksY

भगवान टोला निवासी सन्तोष साहनी के घर सुबह का खाना बन रहा था कि चूल्हे कि चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग कि चपेट में पिंटू साहनी, अजय साहनी व पारस साहनी का घर भी आ गया. चारो ओर चीख पुकार मच गयी. उक्त लोंगो के घर के अतिरिक्त उसके भीतर रखे घरेलू समान, उसमे रखे खाद्यान, कपड़े, नकदी, गहने, मवेशियों के लिए रखा भूसा जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने घण्टों प्रयास कर आग पर काबू पाया. उधर सूचना पर प्रधान रूबी सिंह ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को दो-दो हजार रूपये नकद देकर तात्कालिक सहायता पहुंचाई. हड़ताल कि वजह से तहसील से कोई कर्मचारी मौके पर नही गया था.