बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के किर्तुपुर गांव में गुरुवार दोपहर घाघरा नदी में स्नान करते समय दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चार किशोर नदी में स्नान कर रहे थे.
स्नान करते हुए वे गहरे पानी में चले गये तथा डूबने लगे. पुलिस के अनुसार दो किशोरों को तो स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया लेकिन रितेश यादव (14) और करन राजभर (15) की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि ग्रामीण इन दोनों को निकाल कर बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. करन राजभर राजागांव खरौनी के फिरंगी टोला निवासी मुन्नीलाल राजभर का पुत्र था, जबकि रितेश शिवभभूति यादव का बेटा था. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.