शिक्षकों और महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण

दुबहर, बलिया. बी आर सी दुबहर पर शिक्षकों के अलावा महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण चल रही है. प्रशिक्षण के तीसरे दिन उपस्थित दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा एवम दुबहर के सी डी पी ओ रामभुवन वर्मा ने बताया की आंगनवाड़ी कार्यकत्रिओं के इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में जन्म से 8 वर्ष की अवधि के बच्चों को पौष्टिक खाना ,स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण ,प्यार और आदर प्रदान करने के साथ ही 3 से 6 वर्ष के बच्चों को खेल के माध्यम से सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हुए उन्हें प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए तैयार किया जाएगा.

प्रशिक्षण में अनेक प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षकों ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया. इस मौके पर ट्रेनर नित्यानंद तिवारी, नेहा भारती, स्वेता मिश्रा, डॉ अब्दुल अव्वल, अनिल कुमार के अलावा अनेक आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’