दुबहड़(बलिया)। पिछले 4 अक्टूबर को रहस्यमय ढंग से लापता हुए थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी गोरख यादव का शव शनिवार की सुबह बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के पटखौली सेरिया गांव के एक कुएं में बरामद हुआ. ज्ञात हो कि पिपरा निवासी गोरख यादव 4 अक्टूबर की शाम बगल के गांव में एक कार्यक्रम में भोज खाने के लिए गए थे. उसके बाद घर नहीं लौटे. अगले दिन 5 अक्टूबर की शाम पिपरा में धान के खेत में किसान द्वारा दवा का छिड़काव किया जा रहा था, तभी एक जगह खून के कुछ छींटे चप्पल और मोबाइल दिखाई दिया. किसानों के शोर मचाने पर गोरख यादव के परिजनों ने उन सामानों की शिनाख्त गोरख यादव के सामानों से की और पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन मे पुलिस हरकत में आ गई. अगले दिन गोरख यादव के भाई मुन्ना यादव की तहरीर पर गांव के ही सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. उस दिन से पुलिस कई जगह दबिश देकर इस मामले का खुलासा करने में लगी हुई थे. अंततोगत्वा किसी की सूचना पर कुए से गंध आने के बाद थानाध्यक्ष दुबहड़ संतोष कुमार, कांस्टेबल संदीप गिरी, आनंद राव, अनिल कुमार यादव दल बल के साथ पहुंचे. वहां कुवें में प्लास्टिक के बोरे में लाश दिखाई दी. जिसे किसी तरह बाहर निकाला गया. जिसकी शिनाख्त गोरख यादव के परिजनों ने लूंगी शर्ट और बेल्ट से गोरख यादव के रूप में की. पंचनामा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुबहड़ थाने के कांस्टेबल जगदीश प्रसाद एवं मनीष कुमार ने घटना के एक आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले के खुलासे में पुलिस जुटी हुई है.