


बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया शहर के मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में गुरुवार को चार दिवसीय पेंटिंग कला प्रदर्शनी का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. बतौर मुख्य अतिथि एसपी ने पेंटिंग के लिए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. चार दिवसीय यह प्रदर्शनी राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से लगाई गई है. इसका समापन 26 जून को किया जाएगा. इस मौके पर टाउन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव व प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. इफ्तेखार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस आयोजन में प्रशिक्षक लक्ष्मण प्रसाद, नौशाद अहमद, श्वेता पांडेय, इरशाद अंसारी, निशा गुप्ता, वैष्णो देवी की भी भूमिका अह्म रही.
