अज्ञात कारणों से लगी आग में चार झोपड़ियां जलकर खाक

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गाँव में चाय की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से चार रिहायशी झोपड़िया जलकर खाक हो गईं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवडीह गाँव के मुकुर्धन राजभर की गाँव के नजदीक प्राथमिक विद्यालय के पास चाय की दुकान व घर है. रात में अचानक अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई. जिससे चार रिहायसी झोपड़ी सहित उसमे गृहस्थी सहित नगद लगभग दस हजार रुपये जलकर खाक हो गये. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’