26 पशुओं और देसी कट्टे के साथ चार पशु तस्कर गिरफ्तार

बांसडीह: पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी के तहत मिश्र केवटलिया के पास से 26 पशुओं के साथ चार पशु तस्करों को एक कट्टा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस सहित पकड़ा. पुलिस ने चारों को गोवध निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिश्र केवटलिया के पास से 6 गाय,7 बछिया और 13 बछड़ों के साथ पांच लोग नाव के रास्ते बिहार के नरहन घाट की तरफ ले जा रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने SI राजेश त्रिपाठी, कमला यादव को पकड़ने के लिये लगाया.

घेरेबंदी के बाद मिश्र केवटलिया से 26 पशुओं को बरामद कर थाने लाकर चारों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान उनका एक साथी फरार हो गया.

गगनराज सिंह ने बताया कि पकड़े गए पशु तस्करों में राजू नट, बबलू नट, मनोज नट, भोला नट है. कोतवाल ने बताया कि बबलू नट से एक अदद 315 बोर देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. चारों को गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आमर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुलिस टीम में भोला यादव, संतोष गुप्ता, संजय यादव, प्रकाश सिंह भी शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE