शिवपुर में चार एकड़ परवल की फसल गंगा के कटान के भेंट चढ़ी

लालगंज(बलिया)। गंगा के तेज धारा ने क्षेत्र के शिवपुर घाट के सामने टीका सेमरिया मौजे के करीब चार एकड़ कृषि योग्य भूमि और उसमें बोई गई परवल की फसल गंगा में समाहित हो गई. सुबह से ही धीरे-धीरे कटान शुरू होकर दोपहर तक तेजी से आरंभ हो गया. इससे हरेराम तिवारी, मझिल तिवारी, अजीत तिवारी, जितेंद्र तिवारी सहित दर्जनों काश्तकारों की करीब चार एकड़ से अधिक खेती की गई भूमि गंगा में समाहित हो गई.

पहले ही गंगा के कटान से क्षेत्र के टीका सेमरिया, बहुआरा आदि गांवों की सैकड़ों एकड़ भूमि गंगा में समाहित हो चुका है और इसके लिए सरकार द्वारा किसी प्रकार की मुआवजा नहीं दी जा रही है. इस संदर्भ में किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि खेतों को गंगा में समाहित होने वाले काश्तकारों के गंगा में समाहित खेतों से संबंधित सर्वे कराकर आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE