डोमडेरवा कब्रिस्तान के पास पेड़ पर लटकती युवती की लाश मिली

बलिया लाइव ब्यूरो

रसड़ा (बलिया) | नगर स्थित डोमडेरवा कब्रिस्तान के पास सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय ममता पुत्री हरिनाथ राजभर की पेड़ पर लटकती लाश मिली.

अचानक बस स्टाप से लापता हो गई ममता

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. बताया जाता है कि गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कट्यां निवासिनी ममता की ताबियत खराब चल रही थी. उसकी मां एकमी देवी और एक अन्य व्यक्ति ममता को लेकर नगरा से झाड़ फुंक कराकर रसड़ा जाने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच प्राइवेट बस स्टाप से ममता लापता हो गई. खोजबीन करने पर पता चला की ममता का शव एक पेड़ पर लटका हुआ है. ममता किन परिस्थितियो में क्यों और कैसे फ़ांसी लगाई, इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’