बाथरूम के दरवाजे से संदिग्ध हालत में लटकता मिला चकबंदी लेखपाल का शव

बलिया। उभांव थानान्तर्गत बिल्थरारोड नगर के एक मकान के बाथरूम गेट से चकबंदी लेखपाल अजय कुमार का शव बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में लटकता मिला. सूचना पर घटना स्थल पर सदल बल पहुंचे उभांव इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने घटनास्थल की सघन जांच की और शव को उतरवाकर सीयर सीएचसी पहुंचवाया. जहां से चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस शव को सीयर पुलिस चौकी ले गई.

घटना की सूचना पर सहायक चकबंदी अधिकारी भागवत सिंह, जय कुमार, तिलकधारी सिंह, कानूनगो कमलेश राय व हरेंद्र सिंह संग अनेक चकबंदी लेखपाल व कर्मचारियों समेत लोगों की भीड़ लग गई.

मिर्जापुर जनपद के जमालपुर निवासी अजय कुमार पिछले एक साल से बिल्थरारोड में चकबंदी लेखपाल पद पर कार्यरत थे और पन्नालाल कटरा स्थित फार्मासिस्ट विष्णु गोंड के मकान में किराए पर रहते थे. पुलिस के लिए मामला हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी एक पहेली बनी हुई है. अजय का शव एक काला-सफेद रस्सी से बाथरूम के गेट से लटका हुआ था. पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है.

घटना की सूचना पुलिस द्वारा मिर्जापुर निवासी मृतक अजय के परिजनों को दी गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

दोपहर बाद तक मृतक के पिता राधेश्याम गोंड व परिजन भी बिल्थरारोड पहुंचे. पिता राधेश्याम गोंड ने बेटे के आत्महत्या किए जाने की चर्चा को गलत बताते हुए कहा कि यह एक साजिशपूर्ण हत्या है. जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अज्ञात लोगों के खिलाफ एक लिखित तहरीर उभांव पुलिस को सौंपा. पुलिस कार्रवाई में व्यस्त है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE