


बलिया। शैक्षिक वर्ष 2016-17 में कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये आनलाइन छात्रवृत्ति आवेदनों का शिक्षण संस्थाओं द्वारा आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि शासन द्वारा बढ़ाकर 15 अक्टूबर तक कर दी गयी है.
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने प्रधानाचार्यों को सूचित करते हुए 15 अक्टूबर तक आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने को कहा है.
