चालीस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

बांसडीह(बलिया)।
बांसडीह-सहतवार मार्ग पर जितौरा पुलिया के पास एक टोयटा क्वालिस गाड़ी से बाँसडीह पुलिस ने चालीस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस को आता देख ड्राइबर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी गस्त पर अपने हमराहियों के साथ केवरा के तरफ जा रहे थे कि रात्रि करीब आठ बजे उनके आगे जा रही टोयटा क्वालिस गाड़ी UP65 AN 5644 गाड़ी जा रही थी. जो पुलिस की गाड़ी देख क्वालिस का ड्राइवर गाड़ी तेज चलाने लगा. इससे पुलिस को शक उतपन्न हो गया तो प्रभारी निरीक्षक ने तेज गाड़ी चलाने के लिए ड्राईबर को कहा और तेज करके क्वालिस गाड़ी का पीछा कराया. जितौरा पुलिया के पास अचानक गाड़ी रोक ड्राईबर भग गया. पुलिस ने गाड़ी खोलकर देखा तो उसमें 40 पेटी अंग्रेजी शराब रोमियो (अरूणाचल प्रदेश) की मिली. गाड़ी को पुलिस कोतवाली ले आयी. चेकिंग के दौरान एसआई प्रताप नरायण, प्रीतम, भोला ,प्रधुम्न,आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’