बांसडीह : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने बांसडीह कचहरी चौराहा की इलाहाबाद बैंक शाखा के पास स्थित कोचिंग सेंटर के पीछे के कमरे से लगभग पांच लाख रुपये का 40 पेटी अवैध पटाखे बरामद किये हैं.
पुलिस अवैध पटाखे जब्त कर कोतवाली आयी और मुकदमा दर्ज कर लिया. पटाखा रखने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह को इलाहाबाद बैंक के पास हुबैलगाड़ी से पटाखे उतार कर कोचिंग सेंटर के बगल वाले कमरे में रखने की सूचना मिली.
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार व चौकी प्रभारी काली शंकर तिवारी को मौके पर भेज दिया.
पुलिस टीम ने तुरन्त छापा मारकर करीब 40 पेटी पटाखा और व पटाखा रखने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.