![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
मझौवां (बलिया)। बेलहरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरूखिया के पूर्व प्रधान वशिष्ठ नारायण सिंह (90) का निधन मंगलवार को तड़के हो गया. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. देखते ही देखते शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ जुट गयी. इनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के पचरूखिया घाट पर किया गया. जहां मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र कमलेश सिंह ने दी. वर्तमान में स्व़ सिंह की पुत्र वधू आरती सिंह पत्नी अशोक सिंह “बुई” गांव की वर्तमान प्रधान है.