
सुखपुरा(बलिया)। पूर्व ग्राम प्रधान हरिपुर व सुखपुरा इण्टर कालेज के साधारण सभा के सदस्य रामेश्वर सिंह बिड़ला बाबू का अचानक हृदय गति रुकने से देहांत हो गया. जिससे बेरूवारबारी ब्लाक मुख्यालय व ग्राम सभा हरिपुर के लोग, सुखपुरा इण्टर कालेज परिवार शोकाकुल हो गया. बिड़ला बाबू अपने मिलनसार स्वभाव के चलते बूढ़े बच्चे सबके चहेते थे.उनके अचानक चले से सब लोग स्तब्ध है.