बांसडीह(बलिया)। युवा तुर्क, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर की ग्यारहवीं पुण्यतिथि सपा के बांसडीह कैम्प कार्यालय पर मनाई गई. जिसमें वक्ताओं ने कहा कि स्व चन्द्रशेखर के बारे में जीतना ही कहा जाय वह बहुत ही कम है. एक साधारण परिवार में जन्मे चन्द्रशेखर ने राजनीति के माध्यम से समाज सेवा का व्रत लिया और देश की सबसे ऊंची कुर्सी को सुशोभित किया. निडर, साहसी युवा तुर्क से बलिया को एक अलग ही पहचान मिली. आज उनकी कमी हम सभी को खलती रहेगी. इनके बताये हुए मार्गो पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
वक्ताओं में समाजवादी पार्टी विधानसभा बांसडीह के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, छितेश्वर सिंह, अशोक यादव, रविन्द्र सिंह, अभिषेक मिश्रा मिंटू, सज्जाद अनवर, यदुनाथ सिंह, मणिप्रकाश, अभय सिंह, कन्हैया, छोटक राजभर, सुभाष ओझा आदि रहे. संचालन रविन्द्र सिंह ने किया.