पूर्व सांसद डा रमाशंकर को राष्ट्रीय महासचिव बनाने पर हर्ष

​बांसडीह (बलिया)। समाजवादी पार्टी विधानसभा बांसडीह की बैठक पार्टी के कैम्प कार्यालय सिनेमाहाल पर हुई. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सलेमपुर लोकसभा के पूर्व सांसद डा रमाशंकर  विद्यार्थी को राष्ट्रीय महासचिव, नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविन्द चौधरी व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को  राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाने पर बधाई व धन्यवाद दिया गया. बैठक में बोलते हुए विधानसभा बांसडीह के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई देता हूं कि आप ने बलिया के नेताओं पर विश्वास किया है. हम लोग भी आपके विश्वास को कायम रखेंगे. उन्होंने कहा कि हर तरफ आरजकता का माहौल है. प्रदेश में अपराध का बोलबाला है. हम निकाय चुनाव दमदारी से लड़ने जा रहे है. बैठक में मुख्यरूप से  राणा प्रताप सिंह, रविन्द्र सिंह, यदुनाथ सिंह, रजनीश पांडेय, नंदलाल यादव, अरविंद राजभर, सुशील सिंह, अभिज्ञान तिवारी, उपेंद्र सिंह, सुबाष ओझा,  रामशंकर यादव, नंदलाल राजभर, उमेश मिश्रा, परशुराम राजभर आदि रहे. संचालन कौशल कुमार पांडेय ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE