

देवरिया। जिले के बहरज विधानसभा सीट के पूर्व विधायक रामप्रसाद जायसवाल का निधन हो गया. वह गुुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. हृदय और गुर्दा रोग से पीड़ित थे.
शनिवार की देर रात को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका शव एंबुलेंस से लाया गया. वे एनआरएचएम घोटाले के आरोपी थे. अभी हाल में भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी. कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुए थे.
