पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और अंसारी बंधु सपा में हुए शामिल

पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा ज्वाइन करते वक्त भावुक हुए उन्होंने कहा- घर लौटकर अच्छा लग रहा है.

इसके साथ ही मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह ने भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है. बलिया संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट. वहां से दो बार विधायक रहे चुके मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और उनके (सिबगतुल्लाह अंसारी के) बेटे मन्नू अंसारी ने भी आज अंबिका चौधरी संग लखनऊ में सपा ज्वाइन किया है.

दोनों नेताओं को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी को ज्वाइन कराया.
इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “अंबिका जी और साथियों का स्वागत है. लड़ाई के समय सब एक साथ आ रहे हैं. हम सब मिलकर सपा सरकार बनाएंगे. अंबिका चौधरी जी आज भावुक हुए. भावुकता के कारण वे अपनी बात नहीं कह पाए. नेता जी के सभी साथियों को जोड़ने की हमारी कोशिश है. राजनीति में उतार चढाव आते हैं. जो सही समय में साथ दे वही साथी है. हमारा बलिया से पुराना नाता है. इस बार हवा चलेगी तो बलिया से ही. किसान, मजदूर, व्यापारी को सपा से उम्मीद है. कोरोना काल में सरकार ने अनाथ छोड़ दिया था.”

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका इसलिए मजबूत है, क्योंकि वहां सड़कें हैं. सरकार ने एक्सप्रेस-वे से बलिया को काट दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’