सिकन्दरपुर (बलिया)। पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता राजधारी सिंह के बड़े भाई 70 वर्षीय सत्यनारायण सिंह का निधन इलाज के दौरान बुधवार को पीजीआई लखनऊ में हो गया.
परिजन शव को लेकर पैतृक गांव पहुंचे. उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम हल्दी रामपुर में किया जाएगा. जानकारी के बाद उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का का तांता लगा रहा. विदित हो की सत्य नारायण सिंह को पिछले कई दिनों से बुखार था, इसका इलाज कई जगह करवाने के बाद भी ठीक न होने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था.