


बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने पिछले दिनों लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अम्बिका चौधरी पहली बार 4 सितम्बर, दिन शनिवार को 10 बजे दिन में कोरंटाडीह से चल कर फेफना सागरपाली होते हुए एक बजे दिन में समाजवादी पार्टी बलिया के कार्यालय आ रहे हैं. तत्पश्चात पार्टी के जनपदीय इकाई द्वारा पूर्व मंत्री का स्वागत कार्यक्रम जिला पंचायत के मैदान में होगा.
उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी” ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम जिला पंचायत के मैदान में होगा जिसमें समाजवादी पार्टी बलिया के समस्त वरिष्ठ जन उपस्थित रहेंगें.

(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)