मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया है। अनिरुद्ध जगन्नाथ मॉरिशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ही पदों पर कार्य कर चुके हैं। 91 साल की उम्र में 3 जून, 2021 को उनका निधन हो गया था। अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए लिखा कि ‘ अनिरुद्ध जगन्नाथ एक बड़े नेता और राजनीतिज्ञ थे, वह आधुनिक मॉरीशस के रचनाकार थे। वह ऐसे प्रवासी भारतीय थे जिन पर गर्व है, उन्होंने द्विपक्षीय संबंध बनाने में मदद की, जिससे उनकी विरासत को फायदा मिलेगा’।
भारत और हिंदी के प्रति अपने खास लगाव के लिए पहचाने जाने वाले अनिरुद्ध जगन्नाथ को प्रथम प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा गया था। प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज बलिया से मॉरिशस पहुंचे थे।
उनके पिता विदेशी यादव और चाचा झुलई यादव को अंग्रेजों ने 1873 में गिरमिटिया मजदूर के रूप में गन्ने की खेती के लिए बलिया के रसड़ा क्षेत्र के अठिलपुरा गांव से मॉरिशस भेजा था. आज यह परिवार मॉरिशस का सबसे प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार के रूप में जाना जाता है।
अनिरुद्ध जगन्नाथ का विवाह सरोजिनी बल्लाह से 18 दिसंबर 1957 में हुआ था। उनकी दो संताने हैं। एक हैं प्रविंद और दूसरी बेटी जिनका नाम शालिनी है। प्रविंद मिलिटेंट समाजवादी आंदोलन के नेता हैं और मॉरीशस के प्रधानमंत्री हैं, उनका विवाह कबिता रामदानी से हुआ। जगन्नाथ की पुत्री शालिनी भी विवाहित हैं।