पूर्व मन्त्री ने नव निर्वाचित सपा सभासदों को किया सम्मानित

सिकन्दरपुर(बलिया)। स्थानीय डाक बंगला में समाजवादी पार्टी की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी रहे. इस समारोह में नवनिर्वाचित सपा सभासदों को पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिज़वी तथा भीष्म यादव नें अंग वस्त्रम तथा फूल मालाओं से सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सपा सरकार के द्वारा किए गए कार्यो को भी गिनाया. पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा सरकार की योजना आगरा एक्सप्रेस वे, डायल 100, एंबुलेंस सेवा प्रदेश के विकास में एक बहुत ही बड़ा योगदान रहे है. कार्यक्रम में आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से आपसी मंथन भी किया गया. समारोह में सेक्टर प्रभारी मनोज कुमार यादव, मदन राय, अनंत मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक सिंह, जिला पंचायत सदस्य शिवजी त्यागी, गुड्डू सिंह, नगर अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, नगर उपाध्यक्ष रोहित कुमार वर्मा, फैजी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे. अध्यक्षता रामजी यादव तथा संचालन वीर बहादुर वर्मा ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’