प्रतापगढ़। अंतू इलाके के त्रिलोकपुर बिसई गांव के पूर्व प्रधान कमल किशोर मिश्र (42) ने बुधवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वे कई साल से शहर के करनपुर शिवजीपुरम में मकान बनवाकर परिवार सहित रहते थे.
बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान ने एक ठेकेदार से पांच लाख रुपये लिए थे. ठेकेदार पैसा वापस मांग रहा था. इसे लेकर वे तनाव में थे. बुधवार को ठेकेदार शराब के नशे में धुत होकर पैसा मांगने आया था, इसके बाद उन्होंने दो नाली बंदूक से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सच्चाई क्या है, जानने के लिए पुलिस ठेकेदार से पूछताछ कर रही है.