पूर्व प्रधान व क्षेपंस पर नकाबपोशों ने किया हमला, भाग कर बचाए जान

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मोतिरा गांव के मोड़ पर बुधवार की शाम लगभग 6 बजे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने घर जा रहे पूर्व प्रधान रवींद्र गुप्ता व बीडीसी सदस्य मुन्ना सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश की. दोनों बाइक से रसड़ा बाजार से अपने घर मोतिरा जा रहे थे. इसी बीच रसड़ा से पीछा कर रहे दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया. इसमें से एक बदमाश तमंचा निकालकर इन्हें मारने के लिए ललकारा. बदमाशों की मंशा को देखते हुए मुन्ना सिह बाइक छोड़ भाग निकले जबकि पूर्व प्रधान रवींद्र गुप्ता ने हो हल्ला शुरू कर दिए. अभी बदमाश उनपर हमला कर पाते कि इसी बीच पीछे से कई राहगीर आ गए. इस पर बदमाश वहां से भाग निकले. घटना की सूचना पाकर उसी समय प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’