नगरा,बलिया. भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जिले की पुलिस अंग्रेजी हुकूमत को भी पीछे छोड़ दी है और यूपी सरकार को बदनाम करने पर तुली हुई है.
नगरा में पत्रकारों से बाचतीत में भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कहा कि खुद बिना हेलमेट की चलने वाली पुलिस बिना हेलमेट चलने वाले आम लोगों पर आर्थिक दंड लगा रही है. पुलिस के गलत कार्यों पर जिले का छात्रनेता विवेक सिंह सवाल खड़ा करता है तो उसके साथ पुलिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती है तथा विवेक के पिता को घसीट कर थाने ले जाती है.
राम इकबाल सिंह का कहना था कि बलिया पुलिस जीराबस्ती निवासी छात्र छोटू सिंह के घर रात में पहुंचकर बगैर महिला पुलिस के छात्र की मां को धक्का देकर गिराती है तथा असंसदीय भाषा का प्रयोग करती है. छोटू सिंह के परिवार के उपर कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं है. यह सम्मानित परिवार है लेकिन पुलिस उन्हें अपमानित कर भाजपा सरकार को बदनाम करने पर लगी हुई है. उन्होंने मांग की कि सूबे के मुखिया योगी जी को पुलिस पर लगाम लगानी चाहिए क्योंकि पुलिस थाना लूट-खसोट का अड्डा बन चुके हैं.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)