बलिया। शहर के गरीब से गरीब तबके के लोगों को नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया हो, इसकी देखरेख के उद्देश्य से उन केंद्रों पर रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया. समिति के अध्यक्ष सिटी मजिस्ट्रेट जबकि सह अध्यक्ष राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के नोडल अधिकारी डॉ. हरिनंदन प्रसाद हैं.
कलेक्ट्रेट सभागार में सिटी मजिस्ट्रेट ने रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के सदस्यों के साथ बैठक भी की. कहा कि समिति अपना कार्य पूरी तन्मयता से करें, ताकि आम व्यक्ति के साथ गरीब वर्ग के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिल सके. यह कार्य दायित्व मात्र ही नहीं, बल्कि पुनीत का भी है. चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में आने वाली हर समस्याओं का निदान समिति कराती रहे. उल्लेखनीय है कि शहर के बेदुआ व काजीपुरा में दो नगरीय स्वास्थ्य केंद्र का संचालन होता है. बैठक में डॉ. जया पाठक, डॉ. शिल्पा, अरविंद वर्मा, निलेश वर्मा, सिकंदर खां, राधिका मिश्रा, एनजीओ के अजहर आदि मौजूद रहे.
समिति के सदस्य
रोगी कल्याण समिति की शाकी निकाय में सिटी मजिस्ट्रेट अध्यक्ष, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी सह अध्यक्ष तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी सदस्य सचिव होंगे. इनके अलावा सदस्य के रूप में नगर विकास विभाग के प्रतिनिधि, डूडा के प्रतिनिधि, सीडीपीओ, वार्ड सदस्य, बेसिक शिक्षा के प्रतिनिधि के साथ जिलाधिकारी द्वारा नामित वरिष्ठ नागरिक सिकंदर खां व राधिका मिश्रा, एनजीओ के प्रतिनिधि मो.अजहर होंगे.