सैदपुर से भाजपा के विद्यासागर सोनकर ने पर्चा दाखिल किया

गाजीपुर। उप्र विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान को लेकर आज से गाजीपुर में नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन सैदपुर के भाजपा प्रत्‍याशी विद्यासागर सोनकर ने पर्चा दाखिल किया. इस दौरान केन्‍द्रीय रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा भी मौजूद रहे. इस मौके पर शान्तिपर्ण चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

कौन है विद्यासागर सोनकर
सैदपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने विद्या सागर सोनकर को टिकट दिया है. सैदपुर सुरक्षित सीट से वर्तमान में सपा के सुभाष पासी विधायक हैं, जबकि वर्ष 2007 में इस सीट पर बसपा के दीनानाथ पान्डेय जीते थे. बीजेपी प्रत्याशी विद्या सागर सोनकर भाजपा के पुराने नेता हैं और वर्तमान में भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं. सैदपुर लोक सभा सीट से 1996 में सांसद भी रह चुके हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’