सुखपुरा (बलिया)। बैंक ग्राहक से जालसाजी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. ग्राहक से फोन पर विस्तृत जानकारी हासिल कर पैसा निकालने का एक और मामला संज्ञान में आया है.
थाना क्षेत्र के भरतपुरा निवासी आरएन दुबे का खाता सुखपुरा स्टेट बैंक मे है. कुछ दिन पूर्व उनका एटीएम लाक हो गया. उसके बाद उन्होंने ने नया एटीएम आवेदन करके मंगवाया. पासवर्ड के लिए बैंक से संपर्क कर रहे थे. वहा बैंक कर्मी ने उनको बताया कि फोन के माध्यम से आपको पासवर्ड की जानकारी दे दी जाएगी. बुधवार को उनके मोबाइल पर 7759808372 व 8318508424 नम्बर से फोन आया कि हम भारतीय स्टेट बैंक से बोल रहे है. आपको एटीएम पासवर्ड की जानकारी देना है. इस दौरान फोन करने वाले व्यक्ति ने एटीएम संम्बन्धी पूरी जानकारी आर एन दूबे से ले लिया. उसके बाद उसने आर एन दुबे को बैंक से संपर्क करने की बात कह फोन काट दिया. गुरुवार को जब दुबे बैंक आए तो उनके खाते मे 70397 रु. कम था. बुधवार के दिन ही दस बार मे यह पैसा निकाल लिया गया था. पहली बार 19999 ₹ उसके बाद 4000₹,4000₹,5000₹,5000₹,9999₹,5000₹,4900₹,2500₹,9999₹ रुपये एक ही दिन मे निकाल लिया गया था । श्री दुबे इसकी शिकायत बैंक आधिकारियो से किए है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उन जालसाजो को यह कैसे पता चला कि उनका एटीएम पासवर्ड आने वाला है. सरकार के तरफ से ऐसे जालसाजो से बचने की बार बार अपील किया जाता है. लेकिन बैंक कर्मी द्वारा यह कहा जाना की पासवर्ड की सुचना फोन के माध्यम से दी जाएगी.