मैनपुरी। जिलाधिकारी मैनपुरी चन्द्र पाल सिंह ने अपने आवास पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाने के पश्चात उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने रहने खाने पीने की व्यवस्था स्वयं करते हैं, उसी तरह से हमें पर्यावरण के बारे में भी खुद सोचना चाहिए. और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कुछ न कुछ प्रयास भी करना चाहिए. बढती जनसंख्या के कारण आज वनों का तेजी से सफाया हो रहा है, जो बहुत ही चिंतनीय है.
बढ़ती आबादी के कारण गांव से लेकर शहरों तक तेजी से विस्तार हो रहा है. और उस विस्तार की भेंट निश्चित रूप से पेड पौधे हो रहे हैं. हमें अपनी आदतें अपनी सोच को बदलने की नितान्त आवश्यकता है. हम अगर प्रकृति से निरन्तर छेड़ छाड़ करते रहेंगे तो उसका परिणाम भी हम सभी को सूखा, भयंकर गर्मी एवं अन्य दैवीय आपदाओं के रूप में भी खुद भुगतना होगा. पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए हमें ज्यादा तादाद में पौधरोपण एवं वनों को संरक्षित व सुरक्षित रखना होगा. बृक्षों के महत्व को वेद पुराण समेत सभी ग्रन्थों में प्रमुख स्थान दिया गया है. जन्म से मरण तक इन बृक्षों पर ही मानव का जीवन पूर्ण रूप से आधारित है. शायद इसीलिए एक बृक्ष को दस पुत्र के बराबर की संज्ञा दी गयी है. इसी बृक्ष के नीचे गौतम बुद्ध एवं महावीर को ज्ञान मिला था. इन बृक्षों के नीचे ही एक से बढ़ कर एक सन्तों ने साधना कर अनेकों सिद्धियों को प्राप्त किया था. इनके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. डीएम सीपी सिंह ने लोगों सें इट ग्रीन, ड्रिंक ग्रीन एवं थिंक ग्रीन को आत्मसात करने की बात कही. इस मौके पर जिलाधिकारी मैनपुरी की धर्मपत्नी ललिता सिंह, पूनम राय, उर्वशी राय, विकास राय (पत्रकार) समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.