​धान खरीद के लिए होंगे 47 केंद्र, बिचौलियो से बचने के लिए किसान कराएं पंजीकरण

बलिया। खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में धान खरीद के लिए जनपद भर में 47 क्रय केंद्र खोले जाएंगे. इनको समय से क्रियाशील करने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है.

जिला विपणन अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि कुल 47 क्रय केंद्रों में 14 हाट शाखा, पीसीएफ के 16 क्रय केंद्र, एग्रो के 4, भारतीय खाद्य निगम के 2, एनसीसीएफ के 2, नैफेड के 7 व कर्मचारी कल्याण् निगम के 2 क्रय केंद्र संचालित होंगे.

उल्लेखनीय है कि किसान भाईयों से धान खरीद के लिए ई-प्रोक्योरमेंट नीति लागू की गयी है. इसके तहत पंजीकृत किसानों का ही धान क्रय किया जाना है. किसानो का पंजीकरण पोर्टल पर हो रहा है. बिचौलियों से बचने के लिए किसान को पंजीकरण कराना आवश्यक है. धान का समर्थन मूल्य भी निर्धारित हो गया है. जो 1500 प्रति कुन्तल (कामन) एवं 1590 रूपया प्रति कुन्तल (ग्रेड ए) है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’