शुक्रवार की शाम नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभा कर विधायक पर कसे तंज पर तंज
बैरिया(बलिया)। स्थानीय जिला पंचायत के डाकबंगले में शुक्रवार की शाम बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन द्वारा सभा बुलाई गई. सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि गुरूवार को बन्द के दौरान बीबीटोला में कुछ दुकानदारों के साथ बन्द समर्थकों द्वारा की गई मारपीट का मै कड़े शब्दों मे निन्दा करता हूँ. कहा जिन लोगो को मारा पीटा गया और सामान लूटपाट किया गया उल्टा उन्ही लोगो पर यहां के माननीय ने मुकदमा दर्ज कराया. अगर वह चाहते तो पीड़ित पक्ष को भी बुलवाकर समझौता भी करा सकते थे. लेकिन उन्होने ऐसा नही किया.
कहा अगर उन्हें अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों की चिन्ता है तो मै भी उसमे कहीं से पीछे नही हूँ. कहा मुझे इस बात का बहुत कष्ट है कि इस डाकबंगले पर अपने समर्थकों के बीच माननीय ने मेरे परिवार पर खूब कीचड़ उछाला. मै इस सन्दर्भ मे इतना ही कह सकता हूँ कि कि दूसरे पर ऊंगली उठाने से पहले अपने परिवार पर भी नजर डाल लेनी चाहिए. माननीय ध्यान रखें कि मै भी भाजपा का एक छोटा ही सही कार्यकर्ता हूँ और जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि हूँ. मै अपने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूँ. कहा कि बैरिया में सरेआम हो रही गैस वितरण मे लूट माननीय को दिखाई नही दे रही है. सरेआम गरीबो से होम डिलीवरी के नाम पर लाखों रूपए लूटे जा रहे है. इस मामले में आंख व जुबान बंद क्यों है? अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सांसद भरत सिंह की प्रशंसा करते हुए सांसद के विकास कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर मनोज कुशवाहा, रमाकान्त पाण्डेय, तारकेश्वर गोंड, निशान्त मिश्र, देश दीपक सिंह, सत्येन्द्र सिह, प्रदीप यादव, श्रीभगवान वर्मा, रवि वर्मा, दयाशंकर वर्मा, तनू सिंह, प्रकाश मौर्य, प्रशान्त उपाध्याय आदि दर्जनों लोगों ने अपने अपने शब्दों मे अपनी बात रखी. सभा में बैरिया के जनता जनार्दन की उपस्थित उल्लेखनीय रही.